Dakhal News
एक नेता के लिए जनता का प्रेम क्या हो सकता है...... इसका उदाहरण अशोकनगर में आयोजित एक जनसभा बानी.......... जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर समर्थकों का अपार प्रेम देखने को मिला ..... जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है....सिंधिया जब सभा में भाषण दे रहे थे.....इसी बीच एक समर्थक ने जोर से चिल्लाकर कहा सिंधिया जी .....आई लव यू.....अचानक ये सुन कर ..... सिंधिया खुद मुस्कुराए..... और कुछ पल रुक कर सहजता से जवाब दिया.....आई लव यू टू.....ये पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया..... एक नेता और जनता के बीच सच्चा रिश्ता कितना भावपूर्ण और प्राकृतिक हो सकता है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |