
Dakhal News

कहते हैं ना : चाहे आदमी कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए : मंत्री बने या महाराज : घर में तो वही चलता है, जो पत्नी बोले : कुछ ऐसा ही हुआ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ : दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी ने कोलारस में एक दुकान से पान खाया था : और उस पान का स्वाद उनके ज़ेहन में इस कदर बस गया कि महीनों बाद भी वो उसे भूल नहीं पाईं : अब जब सिंधिया जी को उसी जगह से गुजरना था , तो पत्नी का आदेश आया : वहीं से पान लेकर आने का : बस फिर क्या था केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद पहुंच गए दुकान पर : मुस्कराते हुए बोले : पत्नी का आदेश है, इसलिए पान लेने आया हूँ और उनके लिए पान पैक करवाया हूँ : और सही भी है पति के लिए पद, प्रतिष्ठा और शक्ति सब अपनी जगह,: पर पत्नी की बात : उसका आदेश सबसे ऊपर होता है : आप भी देखिये सिंधिया ने क्या कुछ कहा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |