सिंगरौली में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
सिंगरौली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है ...... रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है ...... और इसका केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर बताया गया है......अब तक किसी प्रकार के नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है......
सिंगरौली जिले में लगभग 1:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है ...... भूकंप का मुख्य केंद्र सिंगरौली शहर के पास बताया गया है ......और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई......भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर गहराई पर स्थित था......झटके महसूस होते ही लोगों में डर फैल गया है ...... और कई लोग घरों से बाहर निकल आए...... अधिकारियों ने कहा कि यह हल्का भूकंप था...... और अब तक किसी प्रकार के संपत्ति या जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है......जिला प्रशासन ने जनता को अलर्ट किया है...... कि अगर भविष्य में ऐसे झटके महसूस हों तो शांत रहें...... और घर से बाहर सुरक्षित स्थान पर निकलें......प्रशासन ने लोगों से अपील की गई है...... कि अफवाहों पर विश्वास ना करें और प्रशासन की दी गई जानकारी का पालन करें......