विजयदशमी पर उप-मुख्यमंत्री के हाथों हुआ पूजा और हवन
bhopal, Weapons worship, Vijayadashami

विजयादशमी के अवसर पर राजधानी में कई जगहों पर विधि-विधान के साथ परंपरागत शस्त्र पूजन किया गया.....इसी कड़ी में नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में भी शास्त्रों की पूजा की गई.....इस मौके पर मां भगवती की पूजा-अर्चना के साथ हवन किया गया.....जिसमे  उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए .....

 विजयदशमी के शुभ अवसर पर भोपाल  के नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया.....जिसमें मां भगवती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और हवन किया गया ..... इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पुलिस के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे..... और उन्होंने हवन में आहुति दी.....इस दौरान भूरे कुम्हड़े को तलवार से दो भागों में काटकर देवी को प्रतीकात्मक बलि चढ़ाई गई.....दशहरा पर परंपरागत रूप से आयोजित इस शस्त्र पूजन में सभी शास्त्रों..... और विभागीय वाहनों पर रोली लगाकर कलावा बांधा गया .....और पुष्प चढ़ाए गए.....वैदिक ब्राह्मण के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न हुआ.....और अंत में आरती कर के कार्यक्रम का समापन किया गया.....इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी.....

Dakhal News 3 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.