Dakhal News
भारतीय स्टेट बैंक ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक सराहनीय पहल की है : भोपाल से निकली जागरूकता साइकिल रैली ने शहरवासियों को साफ-सफाई और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया है : इस रैली में बैंक के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए : महाप्रबंधक कुंदन ज्योति और वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की : करीब 200 साइकिल राइडर्स, जिनमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मौजूद रहे, उन्होंने एक स्वर में प्रदूषण-रहित और स्वच्छ भारत का संदेश दिया
भारतीय स्टेट बैंक : जो सिर्फ आर्थिक विकास का हिस्सा नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव की धुरी भी है : एक बार फिर आगे आया है : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भोपाल में आयोजित हुई एक शानदार और प्रेरणादायक साइकिल रैली : स्थानीय प्रधान कार्यालय से जब 200 से अधिक साइकिल सवारों का कारवां रवाना हुआ... तो मानो पूरा शहर स्वच्छता का संदेश अपने साथ लिए निकल पड़ा : इस रैली को हरी झंडी दिखाई महाप्रबंधक कुंदन ज्योति ने : उनके साथ थे उप महाप्रबंधक मनीष मठपाल और उप महाप्रबंधक साईं कृष्णा श्रीधरा : रैली में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहक और शहर के आम लोग भी जुड़े : छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने साइकिल थामी और साफ वातावरण, प्रदूषण मुक्त जीवन और स्वस्थ समाज का संदेश दिया ; इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर उन्हें समाज का सच्चा नायक बताया था : साथ ही भोपाल रेलवे स्टेशन पर भव्य सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख जगाई थी : यह साइकिल रैली उसी क्रम का विस्तार है : और यह बताती है कि स्वच्छता कोई एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला संकल्प है : भारतीय स्टेट बैंक स्थानीय प्रधान कार्यालय भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न चौराहों से होते हुवे SBI टीटी नगर मुख्य शाखा तक पहुंची यह रैली सिर्फ एक यात्रा नहीं थी : यह एक संदेश था : कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य है और स्वास्थ्य ही सशक्त भारत की नींव : भारतीय स्टेट बैंक ने इस अवसर पर फिर दोहराया है : स्वच्छता अभियान नहीं, संकल्प है : और यह संकल्प है हर नागरिक के लिए, हर घर के लिए और एक बेहतर भारत के लिए
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |