
Dakhal News

सिंगरौली से कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा का .... देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ....... जिसमे कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने कहा है की ..... यदि पानी नहीं मिले तो देवसर विधायक और अदानी कंपनी का पिछवाड़ा चाट सकते हैं .... इस बयान के बाद राजेंद्र मेश्राम ने कोतवाली थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है ....
जिसके बाद एक ठेकेदार ने भास्कर मिश्रा को फोन कर मदद के लिए थाने बुलाया ...... और जैसे ही भास्कर मिश्रा कोतवाली थाने पहुंचे .... पुलिस ने उन्हें गिरफ्ताकर कर लिया ..... गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने बताया की आपके खिलाफ विधायक राजेंद्र मेश्राम ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.... जैसे ही ये खबर पत्रकारों को लगी ....सोशल मीडिया में खबर चलने लगी की भास्कर मिश्रा गिरफ्तार हो गए ..... जिसके बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता जिनमें राम अशोक शर्मा ,अमित द्विवेदी ,अनिल सिंह और राम शिरोमणि शाह कोतवाली थाना पहुंचे ....जिसके बाद सभी नीताओ ने कहां की भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ कानून का दुरुपयोग कर रही है ...... पुलिस भास्कर मिश्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई ..... अस्पताल से उन्हें न्यायालय पेश किया गया है ... देखना अब यह है कि भास्कर मिश्रा को जमानत मिलती है या फिर वह जेल जाते हैं ... नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते ने कहा कि विधायक राजेंद्र मेश्राम ने भास्कर मिश्रा के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है...... उसी के संबंध में उनकी गिरफ्तारी हुई है उनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |