ऊर्जा मंत्री ने जीएसटी जागरूकता का दिया संदेश
gwalior, Energy Minister , GST awareness

 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वदेशी अपनाने और जीएसटी जागरूकता के लिए ...... हजीरा स्थित दुकानदारों से सामान ख़रीदा......और आमजन को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अहमियत बताई  ......और जीएसटी में रेट कटौती के बारे में जानकारी दी ......

  ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हजीरा इलाके में दुकानदारों और स्थानीय लोगों के बीच जीएसटी उत्सव मनाते हुए...... स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया...... इस मौके पर उन्होंने भाजपा महाराजा मान सिंह तोमर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थानीय दुकानदारों से  मालनपुर की सूर्या कंपनी का बल्ब, टूथपेस्ट और साबुन ख़रीदे ...... मंत्री ने बताया कि जीएसटी में बदलाव के कारण रेट में कितनी कटौती हुई है......ताकि आमजन इसका लाभ समझ सकें......निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार की बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग कर क्षेत्रवासियों को पर्यावरण और स्वदेशी उत्पादों के महत्व का संदेश भी दिया......

Dakhal News 24 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.