BJP युवा विधायक ने तुरंत अफसर को करवाया सस्पेंड
bhopal,  BJP youth MLA, officer suspended

अभी तक प्रशासन ने भाजपा का अनुशासन देखा है ... लेकिन अब हमारा रौद्र रूप भी देखेगा .....  ये बयान भाजपा के युवा विधायक अभिलाष पांडेय ने उस वक्त दिया ..... जब दीनदयाल चौक के पास पुलिस ने आमजनों के साथ अभद्रता की .... जैस ही युवा विधायक अभिलाष पांडेय को यह खबर लगी  ..... वो  तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे ...  और फौरन प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया  ...... साथ ही  बतमीज़ी करने वाले  पुलिस अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करवा दिया .... उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि चेकिंग के नाम पर दोबारा कभी.... आमजनों के साथ ऐसी अभद्रता न हो....  क्योंकि यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा .... अभी तक प्रशासन ने भाजपा का अनुशासन देखा है.. लेकिन अगर आम जनता के साथ गलत होगा तो....  प्रशासन  हमारा रौद्र रूप भी देखेगा...

 
 
Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.