राहुल गांधी पर बीजेपी नेता का तंज
bhopal, BJP leader

राहुल गांधी की वोट चोरी प्रेजेंटेशन के बाद सियासत गरमा गई है.....बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है… उन्होंने कहा कि राहुल जनता का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं.....इसलिए बार-बार EVM  पर बेबुनियाद आरोप लगाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.....

 बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया  ग्वालियर पहुंचे थे...... जहा उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि..... राहुल गांधी लगातार  EVM  पर सवाल उठाते रहते हैं......कभी कहते हैं मशीन खराब हो गई......कभी आरोप लगाते हैं...... कि वोट चोरी हो गए......लेकिन उपराष्ट्रपति चुनावों में वोट किसने चोरी कर लिए...... पवैया ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी और अपने कुनबे को संभाल नहीं पा रहे......ऐसे में जनता का विश्वास कैसे जीत पाएंगे......उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है......जबकि भारतीय जनता पार्टी अपने मिशन पर साफ और मजबूती से आगे बढ़ रही है......

Dakhal News 19 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.