पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाई अपहरण-हत्या की गुत्थी
rudki, Police solved , kidnapping-murder mystery

रुड़की की पिरान कलियर पुलिस ने अपनी तेज़ और पावर-पैक परफ़ॉर्मेंस से......होटल संचालक के बेटे के अपहरण और हत्या की  गुत्थी  को  36 घंटे में सुलझा लिया.......आरोपियों  ने 25 लाख की फिरौती के लिए होटल संचालक के बेटे की गला दबाकर उसकी हत्या कर  शव को नहर में फेंका दिया था......पुलिस ने मुखबिर और साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .......

रुड़की की पिरान कलियर पुलिस ने अपहरण और हत्या की घटना का 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया ....... 6 सितंबर  की रात को होटल संचालक नसीर के बेटे अनवर का अपहरण हो गया था.......अपहरणकर्ताओं  ने अगली सुबह परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांगी की....... बेटे के अपहरण की शिकायत परिजनों  ने थाने में दर्ज करवाई .......जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई .......SSP  प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर   और साइबर सेल की मदद से त्वरित छापेमारी की....... जांच में पता चला कि मुख्य साजिशकर्ता अमजद  जो पिछले सात साल से नसीर के मकान में किराए पर रह रहा था.......और उसका साथी फरमान उर्फ लालू ने मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया है .......दोनों ने पैसे के लालच में यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखकर अपहरण और हत्या की साजिश रची.......6 सितंबर की शाम दोनों ने अनवर को दुकान पर बुलाया.......और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी....... फिर शव को बोरे में भरकर बाइक से नहर में फेंक दिया.......इसके बाद उन्होंने परिजनों से फिरौती की मांग की....... पुलिस ने शक के आधार पर अमजद और फरमान को हिरासत में लिया.......जिन्होंने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया.......पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद कर लिया है.....

Dakhal News 9 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.