दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से हुआ हादसा
पठापुर रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया....… जहां दो तेज रफ्तार बाइक के बीच में टक्कर हो गई....… टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहा से गुजर रहा तीसरा बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया....… हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए है ....…जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है छतरपुर के पठापुर रोड पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलें भिड़ गईं....…टक्कर इतनी भीषण थी कि पास से गुजर रहा एक तीसरा बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आ गया....… हादसे का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है....…जिसमें साफ देखा जा सकता है ....…कि दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में जा रहे थे....…अचानक आमने-सामने आने से दोनों की टक्कर हो गई ....…और तीनों बाइक सवारो को गंभीर छोटे आई है ....…घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया....… जहां उनका इलाज चल रहा है ....…प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर वाहन चालक धीमी गति से बाइक चलाते तो इस दुर्घटना को टाला जा सकता था....… पुलिस ने मामला दर्ज कर ....जांच शुरू कर दी है ....…