
Dakhal News

आदिवासी समाज को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है......कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं…उमंग सिंघार के इस बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है...... शर्मा ने कहा कि ये सिर्फ आदिवासियों के गले में क्रॉस लटकाने और सोनिया गांधी को खुश करने का प्रयास है...... जिसके लिए हिंदुस्तान उमंग सिंघार से नाराज़ हो जाएगा...... उन्होंने कहा कि आदिवासी हमारी सभ्यता का ध्वजवाहक हैं......
प्रदेश की सियासत में आदिवासी पहचान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है......कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बयान दिया कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं...... उन्होंने कहा कि आदिवासी इस धरती पर आदिकाल से वास कर रहे हैं...... और उनकी अपनी अलग परंपराएं, संस्कृति और धरोहर है......अगर उनकी अस्मिता को पहचान नहीं दी गई...... तो उनका अस्तित्व अधूरा माना जाएगा......उमंग सिंघार के इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है......बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि...... आदिवासी हमारी सभ्यता का ध्वजवाहक है......जय जौहार का नारा लगाने वाला और बड़े देव की पूजा करने वाला समाज हिंदुस्तान की आत्मा है......उन्होंने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार सिर्फ कांग्रेस हाईकमान और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए आदिवासियों के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं......शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज ने आज़ादी की लड़ाई में भी अंग्रेजों से लोहा लिया है ......और राष्ट्र की रक्षा की है...... ऐसे में उनकी पहचान को बांटने की राजनीति किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी...... और कांग्रेस कितने भी प्रयास कर ले आदिवासियों के गले में क्रॉस नहीं पहना पायेगी....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |