शहडोल और बड़वानी में दो हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
bhopal, Five people died, road accidents
भोपाल । मध्य प्रदेश के शहडोल और बड़वानी जिले में सोमवार की रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों ही मामलों में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी है।


पहली घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में साखी बैरियल के पास ग्राम पिपरहाडोल में सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। यहां दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 100 और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बाइक के नंबरों से मृतकों के परिजनों को सूचित किया। घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।


ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान वन विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत सीधी जिले के धनराज सिंह, राम लल्लू सिंह और ब्यौहारी निवासी शनि सिंह के रूप में हुई है। राजू सिंह नामक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ब्यौहारी एसडीओपी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच जारी है।


वहीं, दूसरी घटना बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में सोमवार रात हुई। यहां कृषि उपज मंडी के सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान अंजड़ निवासी जयराज और साली निवासी संजय के रूप में हुई है। वहीं घायलों में तनिष्क और दो अन्य युवक शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।


घायल तनिष ने बताया कि हम बाइक पर सवार होकर हम तीन लोग ग्राम तलून से तेजाजी महाराज का मेला देख कर वापस अंजड़ की तरफ अपने घर आ रहे थे। तभी कृषि उपज मंडी के सामने अंजड़ की और से आ रहा चालक रांग साइट बाइक लेकर आया और हमें सामने से टक्कर मार दी। इसमें हमारे साथ बाइक चालक जयराज की मौत हो गई। वहीं सामने बाइक सवार संजय की भी मौत हो गई। मेडिकल ऑफिसर रोहित मंडलोई ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को अंजड़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां जयराज और संजय को मृत घोषित कर दिया गया। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तनिष्क का इलाज अंजड़ अस्पताल में जारी है।

 

Dakhal News 2 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.