Dakhal News
खबर सिंगरौली से है जहा पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई .... और उन्होंने कहा की सिंगरौली जनता सब जानती है की मैंने क्षेत्र के लिए क्या कुछ किया है ...
पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य ने एक चर्चा के दौरान बताया की वो 3 बार सिंगरौली के विधायक रहे है ... जब तक वो विधायक थे तब तक उन्होंने जनता के हित के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है.... उन्होंने कहा की यह जग जाहिर है और जनता सब जानती है की मैंने उनके लिए क्या क्या किया है ..... उन्होंने आगे कहा कि इतिहास गवाह रहेगा की मेडिकल कॉलेजों हो ,माइनिंग कालेज हो, हवाई पट्टी हो , ट्रामा सेंटर हो , सिविक सेंटर हो, सीएम राइज स्कूल हो, कन्या विद्यालय जो की एक बैढ़न में है और एक मोरबा में सब को लाने का काम मैंने किया .....इन सब संस्थानों को क्षेत्र में लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुत मदद की है ... भले वर्तमान में लोग मुझे भूल जाए मगर सिंगरौली की जनता सब जानती है ... प्रधानमंत्री कालेज की एक ब्रांच गनियारी में भी खोला गया है जिसका निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है ... जिसकी लागत लगभग सताइससे अठाइस करोड़ रुपए है....और बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है ... आने वाले समय में शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य व्यवस्था हो इसका लाभ जिले वासियों को मिलेगा .........
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |