छात्र ने आपने ही सहपाठी की फोड़ी आँख
khatima,  student himself broke, classmate

उधम सिंह नगर के सीमांत विकासखंड खटीमा से एक बेहद चौंकाने वाली खबर  सामने आ रही है .... जहां कक्षा दसवीं के छात्र ने अपने सहपाठी पर हमला करते हुए उसके आँख में पेन मार दिया ...... जिससे छात्र की एक आँख की रोशनी चली गई  .... इस घटना ने न सिर्फ स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं..... बल्कि स्कूल प्रबंधन की संवेदनहीनता को भी उजागर किया है.....

  ये मामला उधम सिंह नगर के सीमांत विकासखंड खटीमा के सरस्वती एकेडमी बिगराबाग का है  ..... जहां दसवीं के छात्र ने आपने ही सहपाठी को पेन मार कर उसकी आँख फोड़ दी  .. ... परिजनों के अनुसार 11 जुलाई को उनके बेटे पर हमला किया गया .... लेकिन स्कूल प्रबंधक द्वारा दोषी छात्र पर कार्रवाई नहीं की गई .... और पीड़ित छात्र के इलाज में भी लापरवाही की गई थी  ..... पीड़ित छात्र की मां ममता राणा का कहना है कि उन्हें बिना बताए उनके बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ...... और काफी समय बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इस घटना की सूचना दी और कहां की उनके बेटे को छोटी सी चोट लगी है...... जब तक वो कुछ कर पाती तब तक उनके  बेटे की आंख की रोशनी जा चुकी थी .... और आज उनका बेटा एक आंख से अपाहिज हो चुका है..... जिसके बाद आज समस्त ग्रामीणों ने मिलकर कोतवाली का घेराव किया और  स्कूल प्रबंधन पर भारी रोष जताते हुए स्कूल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए...  सभी ने मांग की है की स्कूल प्रबंधन छात्र का अच्छे जहगे पर इलाज करवाए और छात्र की हायर एजुकेशन के लिए स्कूल लिखित तौर पर अपना आश्वासन दे ....... पहले स्कूल प्रबंधक सारी बात मानने को तैयार था  लेकिन बाद में स्कूल प्रबंधक अपने बात से मुकर गया..... वहीं समाजसेवी नरेंद्र आर्य का कहना है की स्कूल प्रबंधक लोगों को लगातार गुमराह कर रहा है........ सरस्वती एकेडमी विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश का कहना है कि छात्र के इलाज के लिए उनकी तरह से हर संभव कोशिश की गई.....

Dakhal News 27 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.