जीतू पटवारी के बयान ने खड़ा किया सियासी तूफान
bhopal, Jeetu Patwari

प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है......पटवारी के कथित बयान प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं...... को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है......प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं......और राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पटवारी और राहुल गांधी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया गया......

 हरतालिका तीज जैसे पावन पर्व पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान  ने प्रदेशभर में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है......भाजपा ने इसे महिलाओं का सीधा अपमान बताया है......इस बयान के खिलाफ  राजधानी  के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पटवारी और राहुल गांधी के पुतले दहन कर विरोध जताया ......महिलाओं ने पुतलों पर जूते-चप्पल बरसाकर अपना गुस्सा जाहिर किया......वही इस पर  विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा...... कि जीतू पटवारी पहले भी बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं...... और अब तीज के दिन चार करोड़ माताओं-बहनों का अपमान किया है.....पटवारी को माफ़ी मागणी पड़ेगी.....विधायक शर्मा ने सोनिया गांधी से जीतू पटवारी को समझाने की माँग की है....
और कहा निश्चित रूप से यह प्रदेश की आधी आबादी का अपमान है....

Dakhal News 27 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.