
Dakhal News

प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है...... तीन अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते..... प्रदेश के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है.....दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों में रविवार और सोमवार को मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.....जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.....जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, ग्वालियर, सतना, पन्ना, समेत 31 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं.....राजधानी भोपाल में शनिवार को तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई.....और 24 अगस्त को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, श्योपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.....साथ ही शिवपुरी, अलीराजपुर सहित कई जिलों में यलो अलर्ट जारी है..... बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मध्य भारत में सक्रिय लो प्रेशर एरिया की वजह से अगले 5 दिन तक प्रदेश में लगातार मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.....मौसम का यह मिज़ाज किसानों के लिए लाभदायक हो सकता है.....लेकिन शहरों में अलर्ट रहना ज़रूरी है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |