
Dakhal News

कांग्रेस ने खाद की कमी और किसानों की समस्याओं को लेकर...... छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया....... इस दौरान कांग्रेस नेता छिंदवाड़ा कलेक्टर को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे...... लेकिन जब कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को ज्ञापन सौंपा दिया ......
छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का बड़ा धरना आंदोलन देखने को मिला......जिसमें पूर्व सांसद नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए...... नकुलनाथ ने मंच से कहा कि उनके पिता 40 साल और वे खुद 5 साल सांसद रहे...... लेकिन किसानों को कभी यूरिया की कमी नहीं झेलनी पड़ी......वहीं उमंग सिंघार ने कलेक्टर पर कई मामलों में गंभीर आरोप लगाए और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए......जीतू पटवारी ने भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू को निशाने पर लेते हुए पूछा 27% आरक्षण कमलनाथ सरकार ने लागू किया था......भाजपा की सरकार ने 100 करोड़ खर्च कर उसे रोक दिया......तो वे अब चुप क्यों हैं...... धरने के बाद जब कांग्रेस नेता ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे......तो वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था......ऐसे में विरोध जताते हुए एक कुत्ते को ज्ञापन सौंपा गया......यह प्रदर्शन कांग्रेस की सत्ता से बाहर आने के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन माना जा रहा है...... जिले की राजनीति में इसका असर अब साफ दिखने लगा है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |