Dakhal News
खाद की भारी किल्लत से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे-30 पर चक्का जाम कर दिया.....जिससे चार घंटे तक ट्रक, बस, एंबुलेंस और यहां तक कि आर्मी के वाहन भी जाम में फंस गए.....हालात बिगड़ते देख आर्मी के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा..... किसानों की प्रशासन के खिलाफ ये नाराजगी अब आम लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है.....
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे नंबर 30 स्थित ग्राम पर्सवाहि के खाद वितरण केंद्र पर..... किसान सुबह 6 बजे से यूरिया खाद के लिए पहुंचे..... किसानों को टोकन तो मिला लेकिन खाद नहीं मिली.....इससे नाराज किसान सड़क पर बैठ गए..... और हाईवे जाम कर दिया.....जिससे कई वाहन, एंबुलेंस और आर्मी ट्रक भी फंस गए..... सूचना मिलने पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी चंचल नागर और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची..... और किसानों को समझाया..... प्रशासन ने तत्काल खाद वितरण की व्यवस्था कराई..... अपर कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया कि प्राइवेट दुकानदार जो ऊंचे दामों खाद बेच रहे है ..... और निजी गोदामों में भंडारण की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.....आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने चार घंटे बाद जाम खत्म किया.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |