
Dakhal News

छिंदवाड़ा में कांग्रेस की प्रस्तावित रैली से पहले जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है......सांसद ने यूरिया संकट को कांग्रेस की साजिश बताया और दावा किया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है......इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन को राजनीतिक ड्रामा करार दिया.....और कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधायक शेख कहा
कांग्रेस की रैली से पहले छिंदवाड़ा में सियासी पारा चढ़ गया है ......जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने यूरिया संकट को गलत बताते हुए... कहा कि छिंदवाड़ा में जरूरत से ज़्यादा यूरिया मिल चुका है ......सांसद के मुताबिक इस साल जिले को अब तक 1 लाख 13 हजार 230 मीट्रिक टन यूरिया मिल चुका है ...... जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है....उन्होंने किसान के यूरिया आंदोलन को आड़े हाथों लेते हुए .....कहा कि कांग्रेस शराब माफिया और कुचिया चलाने वाले किसानों के साथ मिलकर सडक़ पर उतर रही है.....प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है..... आगे उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में किसानों को हर योजना का लाभ मिल रहा है.....सांसद साहू ने कांग्रेस पर पुराने आरोप दोहराते हुए पूछा कि अमरवाड़ा, पलारी और मुलताई में किसानों पर गोलियां किसके कहने पर चली थी.....उन्होंने कांग्रेस विधायक कमलनाथ को भी आड़े हाथों लेते हुए..... उन्हें दुबई का शेख कहा .....सांसद ने यह भी बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों को हर योजना का लाभ मिल रहा है.....और यूरिया पर सरकार प्रति बोरी 1500 की सब्सिडी दे रही है..........
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |