
Dakhal News

मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज़ हो गई है..... विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बड़ा तंज कसा है .... ..शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने कांग्रेस के राजाओं को रंक बना दिया है.... वहीं गौ तस्करी को लेकर भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए रासुका की कार्रवाई की बात कही है...
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर हावी नजर आए है ..... जीतू पटवारी जब से प्रदेश अध्यक्ष बने है उस दिन से कमलनाथ हो दिग्विजय सिंह सब पर तलवार चला रहे है ... यहां तक कि उन्होंने राहुल गांधी से भी पुराने नेताओं को लंगड़ा घोड़ा कहलवा दिया .....पहले जीतू पटवारी ने राजाओं को ठिकाने लगाया अब उनके पुत्रों को बता दिया भोपाल और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है ..... और अरुण यादव को तो उन्होंने मैदान से बाहर ही कर दिया है .... वहीं गौ तस्करी के मामलों में शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि अब ऐसे अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी... आगे रामेश्वर शर्मा ने बजरंग दल की सराहना करते हुए कहा की गौ मांस से दावत नहीं हो सकती और जो दावत करेंगे उनकी सुताई होगी.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |