अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कांग्रेस नेता का किया पुतला दहन
bhopal, All India Hindu Mahasabha, Congress leader

भोपाल में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया.....प्रदेश अध्यक्ष रोहित दुबे के नेतृत्व में महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने औरा मॉल चौराहे पर पवन खेड़ा का पुतला दहन कर..... कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.....उनका कहना है कि कांग्रेस ने भारत विभाजन को लेकर हिंदू महासभा पर   जो आरोप लगाए है......  वो  ना  केवल बेबुनियादी   हैं.....बल्कि देशभक्तों का अपमान भी हैं.....

 कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन  खेड़ा ने भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना के साथ-साथ हिंदू महासभा को भी ज़िम्मेदार ठहराया था..... जिसको  लेकर हिंदू महासभा का आक्रोश अब सड़को पर उतर आया है ...... अखिल भारत हिन्दू महासभा ने  कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के उस बयान की तीखी निंदा की..... और प्रदेश अध्यक्ष रोहित दुबे के नेतृत्व में औरा मॉल चौराहे पर खेड़ा का पुतला  जलाया..... और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ..... दुबे ने कहा कि हिंदू महासभा ने हमेशा अखंड हिंदू राष्ट्र की बात की है.....ना  कि विभाजन की.....उन्होंने  गांधी, नेहरू और जिन्ना को विभाजन का असली दोषी बताया.....इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.....साथ ही यह भी घोषणा की गई कि मध्यप्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर इसी तरह विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस और पवन खेड़ा का पुतला दहन किया जाएगा.....

 

 
Dakhal News 18 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.