केंद्रीय मंत्री शिवराज का राहुल गांधी पर सीधा वार
bhopal, Union Minister Shivraj

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि .... संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं.... और वोटर लिस्ट विवाद सिर्फ राजनीति का हथकंडा है....

 
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि .... विपक्ष देश की छवि को खराब करने में लगा है .... और यह काम देश विरोधी ताकतों के इशारे पर हो रहा है....  उन्होंने कहा कि विदेश में देश को बदनाम करने से लेकर....  चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट तक पर सवाल उठाना .... एक सोची-समझी रणनीति है.... वोटर लिस्ट को लेकर लगाए गए आरोपों को उन्होंने पूरी तरह झूठा बताया .... और कहा कि इससे जनता को गुमराह किया जा रहा है....  उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि....  जहां कांग्रेस या उसके सहयोगी जीते हैं, .... वहां कोई गड़बड़ी क्यों नहीं बताई गई....  मंत्री का कहना है कि....  विपक्ष आरोप लगाकर सबूत पेश करने से बच रहा है....  उन्होंने चेताया कि ऐसे कदम लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करते हैं.... साथ ही जनता से अपील की कि ऐसे भ्रम फैलाने वालों से सतर्क रहें....

Dakhal News 11 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.