Dakhal News
प्रदेश में राजस्व विभाग एक बड़ा आंदोलन कर रहा है.....तहसीलदार और नायब तहसीलदार बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.....ग्वालियर सहित प्रदेश भर में तहसीलदारों ने सरकारी वाहन लौटा दिए हैं..... और सभी राजस्व कार्यों से खुद को अलग कर लिया है..... हालांकि उनका कहना हैं कि वो ना तो हड़ताल पर हैं और ना ही अवकाश पर है .....बस वो काम नहीं कर रहे हैं.....इस बीच सिर्फ आपदा प्रबंधन जैसे अत्यावश्यक कार्य ही किए जाएंगे.....
राजस्व व्यवस्था के नए सेटअप में न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के बंटवारे को लेकर तहसीलदारों में भारी नाराजगी है.....उनका कहना है कि जब भर्तियां तहसीलदार के रूप में की गई थी.....तो फिर अब कार्यों का विभाजन कर उन्हें सिर्फ एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट बना देना सरासर गलत है.....पहले एक तहसीलदार रिवेन्यू कोर्ट के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी निभाता था.....लेकिन अब प्रशासन ने दोनों भूमिकाओं को अलग करने की योजना पर तहसीलदार सवाल खड़े कर रहे हैं..... तहसीलदारों का मानना है कि इससे कार्यप्रणाली में व्यावहारिक दिक्कतें आएंगी..... और काम की रफ्तार प्रभावित होगी.....वहीं सरकार अभी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |