Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश पुलिस के चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्वालियर में एक अनूठी पहल देखने को मिली... फूल बाग मैदान में शहर के ऑटो और टमटम चालकों को नशा मुक्त भारत की दिशा में शपथ दिलाई गई...
फूल बाग मैदान में जुटे सैकड़ों ऑटो-टमटम चालकों को आज ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ... इस जन-जागरूकता अभियान के तहत पुलिस का मकसद है कि.... समाज के हर कोने तक नशे के खिलाफ संदेश पहुंचे... पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑटो और टमटम चालक शहरभर में लगातार सक्रिय रहते हैं.... इसलिए उन्हें इस अभियान से जोड़ना एक असरदार कदम है...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |