
Dakhal News

मंच पर उस वक्त अजीब हालात बन गए..... जब एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की बड़ा मलहरा विधायक रामसिया भारती ने मंच से ही प्रशासन को घेर लिया .... विधायक ने माइक संभालते ही जनता से एक सवाल पूछा ... क्या आप पटवारी, ग्राम सचिव, तहसील के बाबुओं और डॉक्टरों के काम से खुश हैं ... और फिर जो जवाब आया.... उसने कार्यक्रम की दिशा ही बदल दी
यह कार्यक्रम छतरपुर के बकस्वाहा में आयोजित किया गया था ...... जहां जनता ने विधायक के सवाल का साफ शब्दों ज़बाब देते हुए नहीं कहां ... नहीं सुनते ही विधायक रामसिया भारती ने कलेक्टर पार्थ जैसवाल की मौजूदगी में ही..... प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगी ... उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तो बेहतरीन हैं..... लेकिन कलेक्टर की अगुवाई में उन्हें लागू करने वाली मशीनरी लापरवाह है ... कलेक्टर लगातार मंच से विधायक को रोकने की कोशिश करते रहे ... पर विधायक नहीं रुकी ...... विधायक के उठाये सवालो पर कलेक्टर ने कहा की शिकायते मिली है उन्हे ठीक किया जायेगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |