
Dakhal News

जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर.... कांग्रेस ने सड़को पर भरे पानी मे धान की रोपाई करके अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है .....विधायक ने नगर पालिका औऱ प्रशासन की नाकामियों को उजागर करते हुए...... बीजेपी पर निशाना साधा........
डबरा में लगातार हो रही बारिश और जल निकासी की खराब व्यवस्था के कारण...... जल भराव की समस्या हो रही है........ऐसे मे मुख्य सड़के, बस स्टैंड , और रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरा हुआ है......इस कारण स्थानीय लोगो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ......... इस पर विरोध जताते हुए कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और उनके समर्थकों ने सड़कों पर भरे पानी में धान की रोपाई की....... उनका कहना है की अगर सड़कों पर खेती लायक हालात हो गए है..... तो सरकार की नीतियां और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना तो लाज़मी है........तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद SDM और CMO ने पहुंचकर विधायक को व्यवस्था बनाए रखने और सफाई का आश्वासन दिया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |