भारत के प्रमुख टेक्सटाइल हब के रूप में उभर रहा मध्यप्रदेश
bhopal, Madhya Pradesh, major textile hub

 भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश टेक्सटाइल और परिधान उद्योग में अपार संभावनाओं वाला राज्य बन चुका है। राज्य की समृद्ध कृषि पृष्ठभूमि, पारंपरिक बुनकर समुदायों की कला और निवेशक-अनुकूल नीतियों के कारण प्रदेश तेजी से भारत के प्रमुख टेक्सटाइल हब के रूप में उभर रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 इस यात्रा को और तेज़ी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा  ...
 
मध्यप्रदेश कपास उत्पादन में अग्रणी है और राज्य का रेशम उद्योग लगातार बढ़ रहा है...यहाँ हर साल 200 टन से अधिक रेशम उत्पादन होता है, जो परंपरागत हथकरघा और आधुनिक सिल्क उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है... इसके अलावा, मध्यप्रदेश कृत्रिम फाइबर के उत्पादन में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो टेक्निकल टेक्सटाइल और स्पेशलिटी फाइबर निर्माण को बढ़ावा दे रहा है...
 
प्रदेश में 60 से ज्यादा बड़ी कपड़ा मिल्स, 4,000 से अधिक करघे और 25 लाख स्पिंडल्स कार्यरत हैं...प्रमुख शहर जैसे इंदौर, भोपाल, उज्जैन, और धार अब टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित हो रहे हैं...इंदौर का रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर, जो 1,200 से अधिक इकाइयों से सुसज्जित है..प्रदेश का प्रमुख रेडीमेड वस्त्र निर्माण केंद्र बन चुका है...

Dakhal News 22 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.