
Dakhal News

जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (Zee Media Corporation Limited) में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) विजयंत कुमार के बारे में कुछ समय से मीडिया इंडस्ट्री में चर्चाएं थीं कि वह यहां से अपनी ढाई दशक से ज्यादा पुरानी पारी को विराम देकर जल्द ही ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह जॉइन करने जा रहे हैं।
हालांकि, मीडिया इंडस्ट्री में चल रही इस तरह की चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। दरअसल, इंडिया टुडे समूह की ओर से ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) और ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ (NSE) को एक फरवरी 2025 को भेजे गए पत्र में सूचित किया गया है कि विजयंत कुमार उनके समूह से जुड़ने नहीं जा रहे हैं। ‘टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड’ (T.V. Today Network Limited) के ग्रुप हेड ( सेक्रेटेरियल और कंपनी सेक्रेटरी) आशिष सभरवाल की ओर से इस संबंध में पत्र भेजा गया है।
वहीं, विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इसके पीछे की वजह यह है कि ‘जी मीडिया’ ने विजयंत कुमार को समूह स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी देने यानी जी टेलीफिल्म्स में भी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाने की पेशकश की है। हालांकि, इस बारे में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। समाचार4मीडिया ने इस संबंध में विजयंत कुमार से वास्तविक स्थिति जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया था।
बता दें कि विजयंत कुमार 25 साल से ज्यादा समय से ‘जी मीडिया’ के साथ जुड़े हुए हैं। वह यहां करीब छह साल से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व में वह यहां पर वाइस प्रेजिडेंट (टेक्नोलॉजी), हेड (आईटी सर्विस) जैसे प्रमुख पदों पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
‘महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी’ से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट विजयंत कुमार ‘जी मीडिया’ से पहले ‘टीम कंप्यूटर्स’ (Team Computers) में सीनियर मैनेजर (टेक्निकल सपोर्ट) के पद पर भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |