साउथ एक्टर Mohan Babu ने पत्रकार पर किया हमला, पहुंचा अस्पताल; दर्ज हुआ पुलिस केस
दिग्गज टॉलीवुड एक्टर मोहन बाबू

दिग्गज टॉलीवुड एक्टर मोहन बाबू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल एक्टर पर केस दर्ज हुआ है। मोहन बाबू पर आरोप है कि उन्होंने बीते 10 दिसंबर, 2024 की शाम को रंगारेड्डी जिले के जलपल्ली में अपने आवास पर एक पत्रकार पर हमला किया। यह घटना शाम करीब 7:50 बजे हुई, जब पत्रकार अन्य मीडिया कर्मियों के साथ अभिनेता और उनके बेटे और अभिनेता मांचू मनोज के बीच चल रहे विवाद को कवर करने उनके आवास पर गया था। पहाड़ी शरीफ पुलिस ने भारत न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

अभिनेता मोहन बाबू पर उनके जलपल्ली स्थित आवास पर पत्रकार से मारपीट का आरोप लगा है। यह घटना कथित तौर पर तब हुआ जब गेट पर बाउंसरों के साथ विवाद के बाद मांचू मनोज सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के साथ घर में जबरन घुस गए। पत्रकार ने आरोप लगाया कि मोहन बाबू ये सब देख आक्रामक हो गए और उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस दौरान उनका माइक भी उनसे छीन लिया गया और उन पर हमला किया गया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। घटना के बाद, घर के बाउंसरों ने सभी पत्रकारों को परिसर छोड़ने के लिए मजबूर किया।

पत्रकार को चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।डॉक्टरों ने बताया कि उनके गाल की हड्डी में तीन फ्रैक्चर हुए हैं और उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ेगी।पत्रकार पर हुए हमले के बाद हैदराबाद अन्य पत्रकारों ने इसकी निंदा की। 11 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया। दिल्ली तेलुगु पत्रकार संघ (DTJA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'प्रेस पर हमला इस महत्वपूर्ण संस्था के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है और एक बेहद परेशान करने वाली मानसिक स्थिति को दर्शाता है।' बता दें कि मोहन बाबू ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह तेलुगु इंडस्ट्री के जाने माने स्टार होने के साथ ही पॉलिटिशियन भी रहे हैं।

Dakhal News 11 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.