
Dakhal News

बॉलीवुड सितारों की हरकतें अक्सर चर्चा का विषय रहती हैं। जब भी वे पब्लिक में निकलते हैं, फैंस की भीड़ उनका पीछा करने लगती है। ऐसे में, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर कई बार सितारों को अपने चेहरे को छुपाने का सहारा लेना पड़ता है। अक्सर, वे मास्क लगाकर निकलते हैं ताकि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाए।
हाल ही में एक 'अतरंगी' एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया। इस अभिनेत्री ने न सिर्फ मास्क पहना, बल्कि मंकी कैप भी पहनकर अपने चेहरे को पूरी तरह से छुपा लिया, जब वह रात के अंधेरे में शॉपिंग करने निकलीं। वीडियो में दिख रहा है कि वह मोटी जैकेट में लिपटी हुई हैं और सुनसान सड़क पर टहल रही हैं। जब वह एक शॉप पर जाकर 'महाकाल' की कैप ट्राय कर रही थीं, तब उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए।
अगर आप अब तक उनकी पहचान नहीं कर पाए हैं, तो चलिए हम आपकी कंफ्यूजन दूर करते हैं। यह अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि 'केदारनाथ' की चर्चित एक्ट्रेस सारा अली खान हैं। अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर सारा हाल ही में 'केदारनाथ' के दर्शन करने गई थीं। उन्होंने इस यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी भक्ति और केदारनाथ से अपने गहरे रिश्ते को बयां कर रही हैं।
सारा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जय श्री केदार, मंदाकिनी का फ्लो, आरती की आवाज.. अगली बार जल्द मिलते हैं, तब तक के लिए 'जय भोलेनाथ'।" उनके फैंस इन तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। आपको बता दें कि सारा का केदारनाथ से खास लगाव है, क्योंकि उनकी पहली फिल्म भी वहां शूट हुई थी।
WRITTEN BY
Sumit Giri
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |