किसान कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
Kisan Congress , massive protest, submits memorandum to Governor

सिंगरौली जिले के चितरंगी उपखंड क्षेत्र अंतर्गत दुधमनिया तहसील में बुधवार को किसान कांग्रेस द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता दुधमनिया पहुंचे और चितरंगी एसडीएम सौरव मिश्रा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा, उपेंद्र द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से चितरंगी और दुधमनिया तहसील क्षेत्र की गंभीर जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

जमीन, फसल, बिजली और पानी के मुद्दे उठे

ज्ञापन में ग्राम पिपरमान, कुसाही, बड़गड़, बसनिया, डाला, कुपूरदेई और सकेती में औद्योगिक नीति के नाम पर आदिवासियों और किसानों की भूमि छीने जाने को निरस्त करने की मांग की गई। साथ ही वर्षों से लंबित वनाधिकार पट्टों, वारिसाना और नामांतरण प्रकरणों के शीघ्र समाधान, अति वृष्टि से धान, तिलहन, दलहन और मक्का की फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग रखी गई। इसके अलावा जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने, बिजली के भारी बिलों पर रोक, लो वोल्टेज और अनियमित कटौती से राहत, मिशिरगंवा आयरन ब्लॉक और मेसर्स डाक डेवलपर्स लिमिटेड को आवंटित 1282 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण आदेश को रद्द करने की बात भी कही गई। ज्ञापन में आदिवासी, दलित और सामान्य बस्तियों में हैंडपंप खनन कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, तहसील कार्यालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर लगाने, सीएसआर मद से विद्युतीकरण के लिए आवंटित 45 करोड़ रुपये के कार्यों की जानकारी सार्वजनिक करने, कोयला परिवहन से बढ़ते प्रदूषण और हादसों पर रोक लगाने तथा ललितपुर-सिंगरौली लाइन और आसपास के प्रभावित परिवारों को मकान मुआवजा देने की मांग भी शामिल रही।

Vandana Singh 1 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.