Dakhal News
19 September 2024सावन महीने में उज्जैन के भगवान महाकाल के मंदिर में शिव भक्तों ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया है. एक महीने में महाकालेश्वर मंदिर में 15 करोड़ 64 लाख 53 हजार से ज्यादा की इनकम हुई है. इस बीच महाकालेश्वर मंदिर समिति भादो मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और भी बेहतर इंतजाम कर रही है, जिसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 के बीच 15 करोड़ 64 लाख 53,137 रुपये की इनकम हुई है. उन्होंने कहा कि महाकाल लोक निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर की इनकम लगातार बढ़ती जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक इंतजाम भी कर रही है. इससे भक्तों की संख्या में और भी इजाफा हो रहा है.महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर शिव भक्तों के आकर्षण का विशेष केंद्र है. यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भगवान महाकाल का प्रसाद ले जाते हैं. महाकालेश्वर मंदिर को होने वाली आमदनी का बड़ा हिस्सा प्रसाद से आता है. सावन के एक महीने में महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 7 करोड़ 8 लाख 82 हजार रुपये से ज्यादा का प्रसाद सेल गया है.
जानिए किससे कितनी हुई आय?
महाकालेश्वर मंदिर में सावन के एक महीने में काउंटर से 26 लाख 928 हजार 66 रुपये की आमदनी हुई. इसके अलावा विशेष दर्शन से 4 करोड़ 63 लाख 12 हजार रुपये की आमदनी हुई है. उज्जैन दर्शन बस का किराया 77 हजार142 रुपये आया है, जबकि सवारी से 5 हजार 505 रुपये की इनकम हुई है.
महाकालेश्वर मंदिर के पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला से 3,95,000 रुपये की इनकम हुई है, जबकि अन्य दर्शन व्यवस्था से 19 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है. वहीं अन्न क्षेत्र में 10 लाख 21 हजार रुपये का डोनेशन आया है. जबकि महाकालेश्वर मंदिर में 11 लाख 68 हजार का ऑनलाइन और गर्भ ग्रह की पेटी में 19 लाख 22 हजार रुपये दान आया है. मंदिर के अन्य पेटियों में 2 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपये की धनराशि दान के रूप में आई है.
Dakhal News
23 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|