 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खिवनी अभ्यारण्य के प्रभावित गांवों से आए आदिवासियों से चर्चा करने पहुंचे......वन विभाग की करवाई में तोड़े गए  मकानों को लेकर आदिवासियों में भारी नाराजगी थी......दिग्विजय सिंह ने मंच से डीएफओ से फोन पर बात कराई...... और विस्थापन नहीं होने का भरोसा दिलाया......कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए......
  देवास जिले के कन्नौद में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खिवनी अभ्यारण्य के 15 गांवों से आए आदिवासियों से मिलने  पहुंचे......वन विभाग द्वारा मकान तोड़े जाने से आक्रोशित आदिवासी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए......  सिंह ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले आदिवासियों की समस्याएं सुनीं...... और मंच से नेताओं को नीचे बैठा दिया......फ्लेक्स हटवा दिए ताकि कार्यक्रम गैर-राजनीतिक नजर आए......वन विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे...... लेकिन डीएफओ वीरेंद्र पटेल ने फोन पर बातचीत की...... जिसे लाउडस्पीकर से सभी ग्रामीणों को सुनाया गया...... डीएफओ ने भरोसा दिलाया कि किसी भी गांव को विस्थापित नहीं किया जाएगा ...... और लिखित आश्वासन देने की भी हामी भरी...... दिग्विजय सिंह ने कहा मेंकोई नेता नहीं हु, मुझे भी आदिवासी मान लो ......  मंच पर  उनकी पत्नी अमृता सिंह और पूर्व विधायक की पत्नी बैठीं...... और दिग्विजय सिंह पूरे समय खड़े रहे......
 
							
							
							
							Dakhal News
 29 August 2025
								29 August 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |