Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल की इस शाही शादी में देश-विदेश के तमाम बड़े दिग्गजों को न्यौता भेजा गया है. साउथ से लेकर बॉलीवुड के भी सभी सेलेब्स को इनवाइट किया गया है. हालांकि अनंत-राधिका की इस बिग फैट वेडिंग में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार शामिल नहीं होंगे. चलिए जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है? बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, पिछले कुछ हफ्तों से, वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशन में बिजी थे. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं इन सबके बीच एक्टर के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भाग शामिल होने की भी उम्मीद थी. बता दें कि दूल्हे मियां अनंत खुद एक्टर को इनवाइट करने के लिए उनके घर भी गए थे. लेकिन खबर आ रही है कि अक्षय सरफिरा प्रमोशन के लास्ट के फेज के साथ-साथ साल के इस इवेंट में भी शामिल नहीं होंगे. दअसल एक्टर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. कोरोना होने की वजह से अक्षय कुमार अब अनंत-राधिका की शादी अटेंड नहीं करेंगे.एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने बताया, “अक्षय कुमार अपनी लेटेस्ट रिलीज सरफिरा का प्रमोशन कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें अस्वस्थ महसूस हुआ, और जब उन्हें बताया गया कि उनकी प्रमोशन टीम के कुछ क्रू मेंबर्स का कोविड रिजल्ट पॉजिटिव आया है, तो उन्होंने टेस्ट कराने का फैसला किया. अभिनेता का शुक्रवार सुबह कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया जिसके बाद वे अब सरफिरा के फाइनल फेज के साथ-साथ अनंत अंबानी की शादी में भी शामिल नहीं हो पाएंगे, जिसके लिए अनंत पर्सनली उन्हें आमंत्रित करने भी आए थे. यह निराशाजनक है लेकिन अक्षय एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, उन्होंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है.” खैर, मानसून की शुरुआत के कारण कोविड-19 फिर से सामने आया है और अक्षय इससे प्रभावित कई लोगों में से एक है.वैसे बता दें कि अक्षय को अप्रैल, 2021 में भी कोविड हुआ था. पहली बार अक्षय पवई इलाके हीरोनंदानी के अस्पताल में थे भर्ती वहीं अक्षय की लेटेस्ट रिलीज सरफिरा की बात करें तो ये फिल्म साल 2020 की तमिल फिल्म सोरारई पोटरू का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में पहुंची. फिल्म निर्माता सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म की गेस्ट अपीयरेंस है.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |