Dakhal News
30 October 2024करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनका मशहूर चैट शो कॉफी विद करण लोगों के बीच खूब चर्चा में रहता है. चैट शो में सेलिब्रिटी आती हैं और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब बातें होती हैं. कई बार इस शो को लेकर करण जौहर खूब ट्रोल भी होते हैं हालांकि अब तक कॉफी विद करण के आठ सीजन तो आ चुके हैं, अब नौवें सीजन की बारी है. इसी बीच करण जौहर ने कॉफी विद करण के नौंवे सीजन के बारे में जानकारी दी है. करण जौहर का कहना है कि इस साल कॉफी विद करण सीजन 9 नहीं आएगाकॉफी विद करण के आठ सीजन में बड़े-बड़े सितारों के बड़े-बड़े राज खुले हैं. क्योंकि करण जौहर शो के रैपिड फायर राउंड के दौरान उनसे कुछ न कुछ उगलवाने में कामयाब रहते हैं. अब हाल ही में जब करण जौहर ने फिल्म क्रिटिक सुचित्रा त्यागी को एक इंटरव्यू दिया तो उन्होंने शो के सीजन 9 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. करण जौहर ने कहा है कि साल 2024 में वह कॉफी विद करण से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन 2025 में उनका नया शो जरूर आएगा. करण ने कहा कि वह 2025 में सीजन 9 के साथ लौटेंगे
Dakhal News
25 June 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|