Dakhal News
21 January 2025उत्तराखंड के प्रसिद्ध संत बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में मंदिर के स्थापना पर दिवस पर भक्तों का तांता लगा हुआ है आज सुबह शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद बाबा के मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खेल दिए गए इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया कैंची धाम के 60 वें स्थापना दिवस पर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने लाखों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा जिन्हें संभालने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओ में जुटा हुआ है मेले की तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए सभी जरुरी व्यवस्थां की गई है बड़ी संख्या में भक्त अब तक दर्शन कर चुके हैं शान्तिपूर्ण और खुशहाल तरीके से मेला चल रहा है इधर कैंची धाम मेले के चलते नैनीताल पुलिस ने अपना रूट प्लान जारी कर दिया है 2 दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी जबकि नैनीताल और कैंची धाम के लिए शटल सेवा चलाई जा रही है शटल सेवा के लिए विभिन्न पार्किंग स्थलों से 300 से अधिक शटल मैक्स और करीब 80 बसों का संचालन किया जा रहा है मान्यता है जो बाबा के दर्शन करने आया उसकी हर मुराद पूरी हो जाती है और बाबा अपने भक्तों को एहसास करवा देते हैं कि वो उनके साथ हैं
Dakhal News
15 June 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|