Patrakar Priyanshi Chaturvedi
प्रबंधन ने जारी की मादा चीता गामिनी की शॉर्ट मूवी
कूनो प्रबंधन के अधिकारियों ने मदर चीता गामिनी की शॉर्ट मूवी जारी की है इसमें मादा चीता और नन्हें शावक जंगल में उछलकूद और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं वीडियो में 5 साल की गामिनी कूनो के जंगल में अपने 6 नन्हें शावकों को पालकर बड़ा कर रही है, यह दिखाने की कोशिश की गई है शावक उछलकूद करते अपनी मां के साथ मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं एक शावक पेड़ की टहनी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है इससे पहले आशा और ज्वाला चीते की शॉर्ट मूवी जारी की गई थी इनमें सभी की सफलता की कहानी और वह अपने मां होने का फर्ज किस तरह निभा रही हैं यह दिखाया गया है तीनों माता चीता अपने शावको को खिलाने पिलाने से लेकर उनकी उचित देखरेख करके उन्हे वह सबकुछ सिखा रही हैं जिसकी जरूरत हर चीते को रहती है मां चीता और शावकों की यह वीडियो वाकई में बेहद दिलचस्प है जिसे हर कोई देखना चाहेगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |