Dakhal News
30 October 2024कहा- मैं अपने काम को ईमानदारी से निभाता हूं
इन दिनों एक्टर वकार शेख सीरियल 'अनुपमा' में नजर आ रहे हैं। अनुज (गौरव खन्ना), अनुपमा (रुपाली गांगुली), और यशदीप (वकार शेख) के बीच चल रहे अपने ट्रैक को लेकर सुर्खियों में रहता है। हालांकि, सच्चाई ये भी है की पिछले कुछ महीनों में शो की टीआरपी में गिरावट भी देखने को मिली शो के फैंस सोशल मीडिया पर वकार शेख को काफी ट्रोल कर रहे हैं। फैंस थोड़े निराश हैं क्योंकि अनुज और अनुपमा अब अलग हो गए हैं। वकार की मानें तो वो शुरू से ही फैंस के इस रिएक्शन के लिए तैयार थे।
Dakhal News
21 April 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|