Patrakar Vandana Singh
अगला निशाना हो सकते है सलमान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी हिट फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने दर्शको का काफी ज़्यादा प्यार मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनको लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही है। आपको बतादें की हाल ही में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर हमला किया गया था। उनको हमले से पहले फेसबुक पर ये धमकी मिली थी की वो सलमान के दोस्त हैं इसलिए उनपर हमला किया जाएगा। गिप्पी ग्रेवाल के ऊपर हमले के बाद अब मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी रिव्यु किया। इसके अलावा पुलिस ने सलमान को इस बारे में बताया। अब पुलिस उस पोस्ट की जाँच कर रही है जिसमे सलमान को धमकी दी गई थी। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट किया गया था जिसमें गिप्पी ग्रेवाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसमें सलमान खान का भी जिक्र हुआ है। पोस्ट के मुताबिक, 'गिप्पी ग्रेवाल तुम सलमान को अपना भाई मानते हो इसलिए तुम्हारे साथ ऐसा हो रहा है। तुम्हें कोई बचाने नहीं आने वाला है। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी तुमने बहुत ड्रामा किया था। तुम्हें पता नहीं था कि वो कैसा इंसान था और किन लोगों से उसके सबंध थे।' इसके अलावा भी इस पोस्ट में काफी कुछ लिखा हुआ था। बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सलमान खान से बस एक दो बार ही मिले है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |