
Dakhal News

कारगिल वॉर में नवाज शरीफ के उड़ा दिए थे तोते
भारत और पाकिस्तान के बीच चार युद्ध हुए हैं। हर बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था। पहली बार 1947 में भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। दूसरी बार 1965 में इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाया। वहीं 1975 में भारत ने ऐसा कुछ किया है कि पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद भी पाकिस्तान नहीं माना और 1999 में भारत की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया और अपनी जमीन फिर से वापस ले ली। इस युद्ध को आमतौर पर कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है। इस युद्ध से जुड़ा एक बेहद दिल्चसप किस्सा है जो कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री से जुड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) काफी पसंद है। इसी के कुछ साल बाद 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल का युद्ध हुआ। लड़ाई के दौरान भारतीय जवानों ने कुछ बमों के ऊपर 'रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ के लिए' लिख दिया। इन बमों को युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल किया गया था। इन बमों की फोटोज उस समय काफी ज्यादा वायरल हुई थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |