
Dakhal News

ऋतिक- दीपिका को लेकर कही ये बात
साल 2024 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है। उन फिल्मो की लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रौशन की फिल्म फाइटर का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में ऋतिक रौशन ज़बरदस्त एक्शन करते हुए नज़र आएंगे। आपको बतादें की इस फिल्म में ऋतिक के अलावा अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स व् नजर आएंगे। टीवी जगत के जानेमाने एक्टर चन्दन के आनंद भी नजर आएंगे। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया की 'में दिल्ली से निकलकर यहाँ तक पंहुचा हूँ। और साथ ही इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। आज में अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रौशन जैसे सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम कर रहा हूँ मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है।' साथ ही उन्होंने फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की भी जमकर तारीफ की। चंदन ने कहा कि उन्हें सिद्धार्थ से काफी कुछ सिखने को मिला है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कि वो इस मूवी में एक फाइटर का रोल निभाने वाले हैं। चंदन ने कहा, 'ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली है। फिल्म को लोग दिल खोलकर प्यार देने वाले हैं।' चंदन ने ये दावा किया है कि फाइटर बाकी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |