
Dakhal News

बदलेगी शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज डेट
बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2023 के आखिरी 2 महीने बहुत ज़्यादा खास हैं। आने वाले दिनो में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसका प्रमोशन भी धीरे-धीरे शुरू होगा। इन फिल्मों में सालार और डंकी का नाम भी शामिल है। ये दोनों फिल्में साल इस की बिग बजट फिल्मों में से एक है। बताया जा रहा है की शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज हो सकती है। यानी दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर भारी भिड़ंत होगी। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शाहरुख़ की फिल्म की रिलीज डेट बदल सकती है। दरसअल शाहरुख़ और प्रभास की फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। सालार प्रभास (Prabhas) के करियर को बचाने वाली फिल्म बन गई है, तो वहीं डंकी शाहरुख की ये इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म है। ऐसे में दोनों स्टार के फैंस की सोशल मीडिया पर जमकर बहस चल रही है। हर कोई अपने-अपने स्टार के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं। इन सबके बीच, 'लेट्स सिनेमा' का एक ट्वीट आया है, जिसने शाहरुख के फैंस को मायूस कर दिया है। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। ट्वीट के मुताबिक, 'डंकी' का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। ऐसे में मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो साल 2023 का सबसे बड़ा क्लैश रुक जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |