Dakhal News
21 January 2025लहरों की चुनौती पर खेल का आनंद
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लहरों पर खिलाड़ी साहसिक खेल खेल रहे हैं चम्पावत के टनकपुर में खिलाड़ी एंग्लिंग एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना दम दिखा रहे हैं। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चंपावत जनपद के टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंग्लिंग एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंग्लिंग के लिए 19 प्रतिभागियों एवं राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमों ने भाग लिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चंपावत जनपद को आदर्श जनपद बनाने की परिकल्पना को साकार करने एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु जनपद के सीमांत क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे चंपावत में पर्यटन को बढ़ावा मिले और जनपद विश्व पर्यटन में अपना स्थान स्थापित कर सके इस राफ्टिंग प्रतियोगिता में जहां गढ़वाल मंडल विकास निगम, एसडीआरएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस, रियल एडवेंचर, सीमा सुरक्षा बल की टीमों ने भाग लिया तो वही हिमाचल प्रदेश, सिक्किम राफ्टिंग, स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर की टीमों के साथ एएपीएफ नेपाल की टीम ने भी हिस्सा लिया है।
Dakhal News
28 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|