Dakhal News
14 January 2025खजुराहो में होगी समिट,20 देशों के 65 डेलिगेट्स लेंगे हिस्सा
भारत में हाली में जी-20 का आयोजन हुआ था लेकिन अब जी-20 के 4th इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट का आयोजन खजुराहो में होने जा रहा है समिट के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। जी-20 के 4th इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है यह समिट 20 से 23 सितंबर तक खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में होगी इसमें 20 देशों के 65 डेलिगेट्स के आने की संभावना है आयोजन के लिए तैयारियां भी गजब की कि गई हे नगर के चौरहे रोशनी से चमक रहे हे शहर की सड़कें भी रंगोली से सज रही हे शहर के पेड़ ओर दीवार पर पेंटिंग की गई हे तालाबों का अद्भुत सौंदर्य भी देखने को मिल रहा है सम्मेलन को लेकर कानून व्यवस्था भी चौकस है पांच सो पुलिसकर्मी विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में लगाये गये है।
Dakhal News
19 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|