Dakhal News
11 October 2024
आलोक लाल और मानस लाल है किताब
लेखक आलोक लाल और मानस लाल की पुस्तक ऑन द ट्रेल ऑफ ठग्स एंड थीव्स का विमोचन अंग्रेजी लेखक गणेश सैली और स्टीफन ऑल्टर ने एक किया इस मौके पर पुस्तक को लेकर खुली चर्चा भी हुई। ऑन द ट्रेल ऑफ ठग्स एंड थीव्स के विमोचन समारोह में पुस्तक के लेखक आलोक लाल ने कहा कि उन्हें पुलिस विभाग का लंबा अनुभव है और पुलिस ऐसा विभाग है जिसमें आप ऐसे लोगों से मिलते है जो दिलचस्प होते हैं या ऐसे होते है जिन्हें आप कभी मिलना नहीं चाहते। पुलिस के पास बहुत कहानियां होती है ये कहानियां दूसरों तक पहुंचे। इसलिए यह पुस्तक लिखी है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली पुस्तक बारहबंकी नारकोस पर वेबसीरीज भी बन रहे हैं। इस मौके पर लेखक मानस लाल ने कहा कि इस पुस्तक में आठ कहानियां है जिसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के गांवों से जुड़ी इन कहानियों में चोरियों के उपर लिखा है। इस मौके पर समारह के मुख्य अतिथि लेखक स्टीफन आल्टर ने कहा कि आलोक लाल और उनके पुत्र मानस लाल ने जो यह पुस्तक लिखी उन्होंने दो बार पढ़ी इसमें पुलिस से जुडी रोचक कहानियां है। इसमें सबसे अच्छी बात है कि जो कहानी एक सिरे से शुरू होती है। वह दूसरे छोर पर समाप्त होती है। जिसे पाठक अंत तक पढेगा।
Dakhal News
19 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|