
Dakhal News

कल होगा अंतिम संस्कार
फिल्मी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल मशहूर एक्टर रियो कपाड़िया (Rio Kapadia) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि रियो पिछले साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें रियो ने आज दोपहर 12.30 बजे अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक एक्टर का अंतिम संस्कार 15 सितंबर को किया जाएगा। रियो कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह 'चक दे इंडिया' (Chak De India), 'दिल चाहता' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार रियो 'मेड इन हेवन 2' (Made In Heaven 2) में नजर आए थे। बता दें कि रियो कपाड़िया (Rio Kapadia) के निधन की खबर एक्टर के दोस्त फैसल मलिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। इसके साथ ही यह भी बताया कि एक्टर का अंतिम संस्कार 15 सितंबर यानी शुक्रवार को होगा। रियो कपाड़िया के निधन पर परिवार ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को सुबह 11 बजे शिव धाम श्मशान भूमि में एक्टर का अंतिम संस्कार होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |