
Dakhal News

किसानों को नहीं मिल रही है केंद्र से खाद
तामिया के पाण्डु पिपरिया में शासकीय किसान समृद्धि केंद्र में ताला लगा होने पर किसानों ने हंगामा किया किसानों ने कहा की हमें दूर-दूर से खाद लेने के लिए आना पड़ता है लेकिन जब हम यहाँ आते हैं तो हमें खाद नहीं मिलती है और अधिकारी हमें सीधा जवाब नहीं देते। किसान राजेश साहू ने बताया की किसान समृद्धि केंद्र में हम किसानों को खाद दी जा रही है लेकिन में तीन दिन से भटक रहा हूँ मुझे खाद नहीं मिली अधिकारी मुझे हर दिन खाद देने के नाम पर भटका रहे हैं मुझे आज भी खाद के लिए बुलाया गया था लेकिन जब मैंने यहाँ आकर देखा तो समृद्धि केंद्र बंद मिला मेरे जैसे कई किसान यहाँ पर परेशान है मेरी मांग है की हमें खाद दी जाए और बार-बार बुलाकर हमें परेशान न करें पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अतरू कुमरे ने कहा की हमें कई घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है यहाँ के कर्मचारी भी हमें कोई जानकारी नहीं देते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |