
Dakhal News

भूवैज्ञानिक की टीम ने क्षेत्र का लिया जायजा
पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से अचानक हो रहे भूस्खलन के चलते क्षेत्र का जायजा लेने के लिए भू वैज्ञानिक की टीम मौके पर पहुंची टीम के साथ जिलाधिकारी नवनीत पांडे भी मौजूद रहे उन्होने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उत्तराखंड के चंपावत में भारी बारिश के चलते पूर्णागिरि धाम को टनकपुर क्षेत्र से जोड़ने वाले मार्ग पर भूस्खलन हो गया है..भूस्खलन का जायजा लेने के लिए भू वैज्ञानिकों की टीम के साथ जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान जिलाधिकारी ने माता पूर्णागिरी के दर्शन कर प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ पैदल निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने जिलाधिकारी का स्वागत कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और क्षेत्र में होने वाली पेयजल समस्या एवं स्वास्थ्य समस्याओं के निदान की मांग की इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |