
Dakhal News

मिश्रा ने कहा कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है
नरोत्तम मिश्रा ने गुलाम नबी आजाद के बयान का समर्थन किया मिश्रा ने कहा गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से दूर होकर सच बोल पाए,मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है दिग्विजय सिंह की ओर से बजरंग दल पर दिए बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है। दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था की मध्य प्रदेश में हम चुनाव जीतने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे बजरंग दल में भी कुछ अच्छे लोग हो सकते हैं इसलिए हम प्रतिबंध नहीं लगाएंगे, पर जो भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा अब दिग्विजय सिंह के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की बजरंग दल पर बैन लगाना तो दूर इस बारें में कांग्रेस सोच भी नहीं सकती है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा की कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है कुछ दिनों में सारे जाले साफ हो जायेंगे गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की पहले पाकिस्तान जिंदाबाद काजी साहब जिंदाबाद सुनाई देता था लेकिन अब ऐसा नहीं है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के एससी बहुल क्षेत्रों के दौरे पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जहां-जहां जाएंगे वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा गृहमंत्री मिश्रा ने गुलाम नबी आजाद के बयान का भी समर्थन किया मिश्रा ने कहा कि आजाद कांग्रेस से दूर होने के बाद सच बोल पाए हैं कांग्रेस अपने नेताओं को सच बोलने से रोकती है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की हिंदू और हिंदुत्व को अलग करने की सोच रखने वाले चुनावी हिंदू कांग्रेस के नेता चुनाव आते ही महाकाल जाने के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होने लगे हैं कथा करवाने लगे हैं लेकिन जनता सब जानती है सतना में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि यह मानसिक बीमार टाइप के लोग हैं यह बहुत घृणित कृत्य है आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला भेजा जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |